रूड़की के कोर विश्वविद्यालय में विकास की बात युवाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुँचे। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने त्रिवेंद्र रावत से विकास के मुद्दों को लेकर कई सवाल पूछे जिनका त्रिवेंद्र रावत ने बखूबी जवाब दिया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मोटवेशन स्पीकर शिवखेड़ा भी पहुँचे जिन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटवेशन स्पीच देकर उत्साहित भी किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को विकसित भारत को लेकर मतदान करना है।
उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज का युवा बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें विकसित भारत बनाने का मौका मिल रहा है और राष्ट्रनिर्माण में युवा अहम योगदान निभा रहे हैं। उन्होंने देशहित में युवाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को अपील करी।