updates

रुड़की में दो युवतियों ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की-हरिद्वार जिले के रूड़की में दो युवतियों ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर लोगों ने किसी तरह से उन्हें गंगनहर से बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, इसी के साथ पुलिस ने युवतियों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

 

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी गुरुवार की शाम एक युवती अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी, जहां पर युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है, साथ ही युवती ने पुलिस को बताया कि युवक के परिजन शादी करने से इन्कार कर रहे हैं, बताया गया है कि इसी दौरान युवती की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई, निस्के बाद अपनी मां से नाराज युवती कोतवाली से बाहर आ गई और गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंची जहां से युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी, वहीं युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया, इसके बाद दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया, हालांकि इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई, वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

 

उधर, बीते दिन शुक्रवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास एक युवती पहुंची और अचानक से उसने गंगनहर में छलांग लगा दी, युवती को छलांग लगाता देख राहगीरों ने शोर मचा दिया, शोर की आवाज सुनकर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया, जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

 

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवती

का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, युवती सिंचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली है और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *