कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर रितु खंडूरी भूषण ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई, इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। आपको बता दे की उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था, जबकि 13 जुलाई को दोनों ही सीटों पर मतगणना हुई थी। कांग्रेस के पास पहले 19 सीटें थी लेकिन बद्रीनाथ से कांग्रेस के टिकट पर 2022 में चुनाव जीतने के बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी तब से कांग्रेस की विधानसभा में केवल 18 सीट रह गई थी, अब यह दोनों सीट जीतकर कांग्रेस के पास 20 विधायकों का संख्या हो गई है