थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मस्तराम घाट पर 02 लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SI सचिन रावत के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि यह 08 लोगों का ग्रुप दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था व नदी के किनारे नहाते हुए तेज लहरों की चपेट में आने पर 01 युवक व 01 युवती लापता हो गए जबकि 02 लोगों को राफ्टिंग गाइड द्वारा बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य 04 लोग सुरक्षित किनारे निकल आये थे।
SDRF टीम द्वारा राफ्टिंग गाइड द्वारा निकाले गए दोनों लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया जिनकी हालात अब सामान्य है। अन्य लापता 02 लोगों की खोजबीन हेतु SDRF टीम द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।