updates

अज्ञात वाहन ने बच्चे को कुचला

रुड़की –हरिद्वार हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 9 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब बच्चे को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है.

 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खुशीपूरा गांव निवासी कुछ मजदूर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के पास एक गन्ने की चरखी पर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि एक मजदूर का 9 साल का बच्चा नदीम हरिद्वार हाईवे पर खड़ा था. तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने नदीम को टक्कर मार दी. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. वहीं, वाहन से टक्कर लगने के बाद नदीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, नदीम को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया.

 

उधर, हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हादसे की जानकारी मंगलौर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने नदीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, नदीम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस अब टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है.

 

“बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. अब टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.” -अमरचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *