देहरादून –बाबा केदार और भगवान बदरीनाथ के धाम की सुरक्षा अब जल्द ही पुलिस अपने हाथों में लेने जा रही है. फिलहाल शीतकाल में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की सुरक्षा आइटीबीपी संभालती है. भविष्य में इन दोनों ही धामों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा पुलिस के पास आ जायेगा. यही कारण है कि अब पुलिस विभाग ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की सुरक्षा के लिए पुलिस का एक विशेष दस्ता बनाने की तैयारी कर ली है.
अभी आइटीबीपी संभालती है सुरक्षा का जिम्मा: शीतकाल में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पर आइटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ धामों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. यह ऐसा समय होता है जब इन दोनों ही धामों में जबरदस्त बर्फबारी होती है. यात्रा 6 महीने के लिए स्थगित रहती है. इस दौरान आइटीबीपी के हिमवीर मंदिर परिसर क्षेत्र में तैनात रहकर इन धामों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. अब इन धामों की शीतकाल के दौरान सुरक्षा को अपने कंधों पर लेने के लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग खुद को तैयार करने में जुट गया है. चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए जिस तरह यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, इस तरह शीतकाल में भी पुलिस ही इन धामों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर रही है.
दोनों धाम पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल: साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद से ही धाम के पुनर्निर्माण को लेकर काम चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद समय-समय पर पुनर्निर्माण के कार्यों की मॉनीटरिंग भी करते रहे हैं. इतना ही नहीं बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरीयता देते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास लगाव के कारण इन दोनों ही धामों में चल रहे कामों को प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में जोड़ा जाता रहा है.
उत्तराखंड पुलिस के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की सुरक्षा के लिए खुद को तैयार करने के बाद आइटीबीपी पर इन धामों की सुरक्षा की निर्भरता भी खत्म हो सकेगी. माना जा रहा है कि यह कमेटी जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर ले लेगी.