उत्तराखंड प्रदेश को जल्द ही मॉर्डन मदरसा मिलने जा रहा है ।..जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है… और आचार संहिता खत्म होने के उपरांत प्रदेश को पहला मॉर्डन मदरसा मिलेगा, मॉर्डन मदरसो में एनसीआरटी की पुस्तकों का स्लेबस भी पढ़ाया जएगा।..मदरसों में इस बार कर्नल वीएस मलिक (गोरख रेजीमेंट) का नेतृत्व में एक्स आर्मी के लोग भी अपनी सेवाए देगे।.. सादाब शम्स ने बताया मदरसे में देश भक्ति भावना भी प्रेरित की शिक्षा दी जाएगी,मदरसों में सुबह की शुरुआत राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत से होगी।.. साथ ही जहां मदरसों में बच्चे नीचे टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ाई करते थे और अब मॉर्डन मदरसों में बच्चों को कुर्सी टेबलों पर बैठा कर शिक्षा दी जाएगी।
सादाब शम्स ने कहा प्रदेश में यह पहला मॉडल मदरसा प्रदेश और देश की लिए एक मिशाल साबित होगी।