देहरादून – अदालतों में बढ़ते मामलों और अधिकारियों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए न्याय विभाग हर स्तर से सकारात्मक कदम उठता रहा है। इसी दिशा में समय-समय पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष लोक अदालत का आयोजन कर मामलों का निस्तारण किया जाता है। इसी क्रम में उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जा रहे हैं इस लोक अदालत में सर्वाेच्च न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुए लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक संख्या में निराकरण का प्रयास किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिविजन सीमा डूंगराकोटी ने बताया कि जो लोग भी अपने मामलों का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं वह अदालत का फायदा उठा सकते हैं।

*लोक अदालत में निस्तारित किए जाने वाले मामले*

श्रम सम्बन्धित वाद

बंधक सम्बंधी मामले

चैक बाउंस मामले

स्थानातंरण याचिकाएं

मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बंधी वाद

उपभोक्ता संरक्षण सम्बंधी मामले

अन्य मुआवजे के मामले

धन वसूली संबंधी मामले

परिवार न्यायालय सम्बन्धित

फौजदारी के शमनीय प्रकृक्ति के वाद

सेवा से सम्बन्धित मामले

भूमि विवाद सम्बंधी मामले

किराया संबंधी मामले

अन्य सिविल वाद

शैक्षणिक मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *