आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात्रि को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से SDRF टीम को सूचना मिली कि घाट के पास एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर तत्काल पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक आनंद सिंह मेहता के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा एक घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
SDRF टीम ने गहरी खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और शव को जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
**मृतक की पहचान:** रवि कुमार (28 वर्ष), पुत्र प्रकाश राम, निवासी धमोड ऐचोली, पिथौरागढ़।