हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रतियाशी वीरेंद्र रावत ने पूजा अर्चना कर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर रुड़की के बीएसएम कॉलेज में किया अपने मत का प्रयोग, वीरेंद्र रावत ने सभी लोगों से की वोट डालने की अपील, इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में बहुत बड़ा पर्व है, मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि कर्तवव भी है, और सभी को वोट डालनी चाहिए, उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और अपने इच्छा अनुसार अपने नेता को चुनें, उन्होंने कहा कि आज बदलाव की बयार है पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही है और उस बदलाव के नायक राहुल गांधी हैं,
उन्होंने कहा कि दस साल के डबल इंजन के शासन से आज लोग त्रस्त हो चुके हैं, उन्होंने कहा बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश में पूरी तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं।