रूड़की में शादी समारोह के दौरान बाइक की टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई, कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी बीच में कूद पड़ी और उनमें भी जमकर मारपीट शुरू हो गई, वही मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, वहीं वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड निवासी एक व्यक्ति के बेटे की शादी थी, शादी समारोह में उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे, मेहमानों के लिए घर के आंगन में ही खाना बनाया जा रहा था, बताया गया है कि लड़का पक्ष का एक युवक कुछ सामान लेकर आ रहा था, इसी दौरान उक्त युवक को किसी बाइक सवार ने टक्कर मार दी, इसी बात को लेकर उसकी बाइक सवार से कहासुनी हो गई, बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ा कि बाइक सवार ने अपने परिवार के लोगों को मौके पर बुला लिया और घर में जहां पर खाना बन रहा था वहां पर घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी, देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी इस मारपीट में कूद पड़ी और महिलाएं भी आपस में मारपीट करने लगी, वहीं शादी समारोह में मारपीट होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, उधर मारपीट की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया, पुलिस अब दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही।